35 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 6, 2025

मारपीट में घायल फल विक्रेता ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

मोरना, 13 मई (बु.)। बाजार में फल खरीदने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी में वृद्ध घायल हो गया था। जिसके उपरान्त उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 6 दिन बाद घायल वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। वृद्ध की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड गई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेवडा में गत 8 मई को कुरैशी समाज के दो पक्षों में मामूली कहासुनी के उपरान्त विवाद हो गया था। लाठी डंडे चलने से फल विक्रेता 60 वर्षीय इरशाद कुरैशी घायल हो गया था। घायल वृद्ध को गम्भीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा था। बुधवार को इरशाद ने दिल्ली अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। पीडित पक्ष ने आरोपियों पर कडी कार्रवाई की मांग की है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles