24.9 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 29, 2025

महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

दिल्ली, 17 मई (बु.)। लॉकडाउन 3.0 की मियाद आज खत्म हो रही है और बस चंद घंटों में लॉकडाउन 4.0 का ऐलान होगा और नई गाइलाइंस जारी की जाएंगी। लेकिन केंद्र के ऐलान से पहले महाराष्ट्र और तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। दोनों राज्यों की सरकारों ने 31 मई तक के लिए पाबंदियां बढ़ा दी हैं।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई आखिरी बैठक में जिन 5 राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दी थी उनमें महाराष्ट्र और तमिलनाडु भी हैं। दोनों राज्यों ने अपने-अपने तरीके से लॉकडाउन को अमल में लाने की बात की थी। दोनों राज्यों का कहना है कि कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है।

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। पिछले दिनों यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में अभी कोरोना वायरस के कुल मामले 30706 रिकॉर्ड किये गए हैं। इनमें से 7088 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 1135 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में अभी कोरोना के कुल संक्रमण केस 10585 हैं. यहां 3538 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 74 मरीजों की मौत हो गई है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles