30.8 C
Muzaffarnagar
Wednesday, April 30, 2025

मंदिरों के सोने को लेकर राजनीतिक घमासान, बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

मुंबई, 15 मई (बु.)। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने मंदिरों को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसके बाद बीजेपी के राजनेताओं और महंतों में रोष व्याप्त है। दरअसल पृथ्वीराज चव्हाण ने कोरोना संकट में सरकार से धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोना लेने की बात कही तो बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिए।

पृथ्वीराज चव्हाण के सभी धार्मिक ट्रस्टों में रखे सोने के भंडार का इस्तेमाल करने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद किरीट सोमैया ने पृथ्वीराज से सवाल किया है कि क्या सोनिया गांधी ने उनसे ये मांग करने के लिए कहा है तो पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं की तुलना मुगल आक्रमणकारियों से कर दी।

दरअसल कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने 13 मई को एक ट्वीट करते हुए कहा था कि देश में धार्मिक ट्रस्टों के पास एक ट्रिलियन डॉलर का सोना पड़ा हुआ है। सरकार को कोरोना संकट से निपटने के लिए इस सोने का तुरंत इस्तेमाल करना चाहिए। इस आपातकालीन स्थिति में सोने को कम ब्याज दर पर सोने के बॉन्ड के माध्यम से उधार लिया जा सकता है।’

चव्हाण के इस बयान के बाद से बीजेपी के कई नेताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए निशाना साधा है। इस कड़ी में कई महंतों ने भी अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने कांग्रेस को लताड़ लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की मंदिरों पर नज़र क्यों है? मंदिरों से ही क्यों मस्जिदों और गिरिजाघरों से ऐसी मांग क्यों नहीं की जा रही?

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles