31.8 C
Muzaffarnagar
Monday, April 28, 2025

बदली परिस्थितियों में बदला रोजगार, हलवाई से बने सब्जी विक्रेता

मोरना, 17 मई (बु.)। लोकडाउन के कारण लगातार प्रतिष्ठान बन्द रहने से बेरोजगार हुए कारीगर ने अपना पेशा बदलकर सब्जी की दुकान खोल ली है। अन्य कारीगरों ने प्रशासन से प्रतिष्ठान खोलने में छूट की गुहार लगाई है।

कस्बा भोकरहेडी निवासी राकेश वर्मा कस्बे के प्रसिद्ध हलवाईयों में शुमार किये जाते हैं। पिछले 35 वर्षों से राकेश वर्मा का परिवार हलवाई व चाट भण्डार की दुकान चलाता है। इसके अलावा विवाह पार्टियों व अन्य बडे आयोजनों में खाना बनाने का काम भी करता है। गत 25 मार्च को लगे लाॅकडाउन के बाद से लगातार दुकान बन्द रहने के कारण हलवाई परिवार बेरोजगार है तथा दुकान पर काम करने वाले कारीगर भी बेरोजगार हो गये है। हलवाई राकेश वर्मा ने बताया कि दो माह होने वाले हैं। दुकान का किराया, बिजली का बिल अन्य खर्च ज्यों का त्यों हैं। भविष्य को लेकर भी ज्यादा कुछ आशा नहीं है। ऐसे बेरोजगार बदलना ही समझदारी है। हलवाई का काम बदलकर फल व सब्जी बेचना थोडा अलग तो है किन्तु दूसरी आदत डालनी ही पडेगी। समय की यही मांग है। हालात को स्वीकार करते हुए रोजगार बदलने में ही समझदारी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles