24.1 C
Muzaffarnagar
Tuesday, May 6, 2025

जून के अंत तक शुरू होगी सीरियल्स की शूटिंग, नई गाइडलाइंस जारी, वर्कर की मौत पर मिलेगा 50 लाख का मुआवजा

मुंबई, 13 मई (वार्ता)। सीरियल्स को चाहने वालों के लिए खुशखबरी। जून के अंत तक कुछ सीरियल्स के शुरू होने की पूरी संभावना नजर आ रही हैं इसके लिए प्रोड्यूसर्स के सामने कुछ शर्तें रखी गई हैं। FWICE के प्रेसिडेंट ने बताया कि उन्होंने दैनिक कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तें रखी हैं जो कि एहतियातन जरूरी हैं।

सीरियल्स को पसंद करने वाले लोगों को अब कुछ सीरियल्स के नए एपिसोड देखने को मिलेंगे। जून के अंत तक नए एपिसोड की शूटिंग शुरू हो जाएगी। एकता कपूर के सीरियल्स, भाभीजी घर पर हैं, सोनी टीवी का रियलिटी शो, केबीसी जल्द ही लिमिटेड क्रू के साथ अपनी शूटिंग शुरू करेंगे। हमने फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय(FWICE) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी से ख़ास बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने दैनिक कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए प्रोडयूसर्स के आगे कुछ शर्तें रखी हैं। तो आइये जानते हैं क्या हैं ये नई शर्तें –

1- हमने covid-19 के साथ जीने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। वैक्सीन कब तक बनेगी पता नहीं लेकिन काम तो शुरू करना होगा। इसलिए सेट पर सभी को मास्क, सेनिटाइजर रखना जरूरी होगा। सेट पर एक इंस्पेक्टर रखेंगे जो इंस्पेक्शन करेगा कि कौन मास्क पहन रहा है और कौन नहीं।

2- covid-19 से यदि किसी वर्कर की मौत होती है तो चैनल और प्रोड्यूसर्स उस वर्कर के परिवार को 50 लाख तक का मुआवज़ा दे और उनका मेडिकल खर्चा भी उठाये।

3 -शूटिंग के दौरान 50 फीसदी यूनिट के साथ काम करना होगा बाकि के 50 फीसदी कर्मचारी शिफ्ट में काम करेंगे। 50 वर्ष की आयु के ऊपर के मजदूरों को 3 महीने के लिए घर रहने की हिदायत दी गई है। क्योंकि वायरस से उन्हें सबसे ज्यादा खतरा है।

4 – शूटिंग के दौरान सेट पर इमरजेंसी के लिए एक एंबुलेंस होनी चाहिए ताकि कोई अनहोनी न हो। ये तीन महीने हमारे लिए ट्रेनिंग पीरियड होंगे।

5 – बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने को लेकर और नई गाइडलाइन्स को लेकर प्रोडयूसर बॉडी, चैनल और सबके साथ वर्चुअल मीटिंग होगी।

 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles