भोपा, 14 मई (बु.)। गांव गादला में खेतों पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गए किसान की हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर उनकी रात्रि में मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला निवासी छत्रपाल सिंह 40 वर्ष बीते बुधवार दोपहर खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने गया था, जहां पर उनकी हालत बिगड़ गई। देर शाम तक घर पर न लौटने पर परिजन खेतों पर गए, तो वह उन्हें अचेत अवस्था में पड़ा मिला। परिजन गांव में ले गए और चिकित्सक को दिखाया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां पर रात्रि में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना से पत्नी चंद्रो, बेटी पूजा, बिललेश व बेटा विनय, विनीत पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा।