खतौली, 17 मई (बु.)। मुजफ्फरनगर के खतौली में क्वारंटीन कराए गए 3 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। ये तीनों श्रमिक बताए जा रहे हैं जो महाराष्ट्र से आए हैं। आने के बाद इन श्रमिकों को खतौली के एक कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था। इन तीनों मरीजों को मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा रहा है।