कुमाऊं। शराब के ठेके मालिकों की ने अपनी मांगों को लेकर कल से कुमाऊं भर के सभी जिलों में शराब के ठेकों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है इसको लेकर कुमाऊं के सभी शराब की दुकानों के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए गए हैं जिसमें 15 मई से अनिश्चित काल के लिए दुकान बंद करने की चेतावनी लिखी गई है।
बता दें के शराब कारोबारियों को अधिभार के नुकसान को लेकर उन्होंने अधिभार वापस करने की मांग को लेकर लगातार विभाग से बात की, लेकिन जब इसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो उन्होंने अपनी सभी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सरकार के लिए भेजा था लेकिन जिसमें 15 मई तक की चेतावनी दी गई थी कि अगर उनकी यह सभी मांगे 15 मई तक नहीं मानी जाती है तो वह अनिश्चितकाल के लिए शराब के ठेकों को बंद करने के लिए बाध्य होंगे।
वही आज तक निष्कर्ष ना निकलना कहीं ना कहीं बताता है कि कल से शराब के ठेके पूर्णता बंद हो जाएंगे वहीं उधम सिंह नगर से निकली आंच पूरे कुमाऊं मंडल में फैल चुकी है और आज कुमाऊं मंडल के सभी शराब के कारोबारियों के द्वारा अपने-अपने जिलों से यह घोषणा की गई है कि वह भी अनिश्चित काल के लिए शराब के ठेके बंद रखेंगे।