औरैया, 16 मई। उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 35 से ज्यादा मजदूर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर सैफई रेफर किया गया है। दर्दनाक हादसे के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। हुआ यूं कि डीसीएम मजदूरों को लेकर उनके गंतव्य के लिए जा रही थी अचानक सामने से कैंटर आ गया दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों गाड़ियां पलट गई जिसकी वजह मजदूरों की काफी तादात में मौत हो गई ऐसा माना जा रहा है कि डीसीएम में मजदूरों की संख्या ज्यादा थी जिसकी वजह से डीसीएम भी अनियंत्रित हो गया बहरहाल बाकी बचे 35 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएम योगी ने हादसें पर जताया शोक
औरैया सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। सीएम ने लिखा, जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने,घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।