मुजफ्फरनगर, 13 मई (बु.)। एक और जहां पुलिसवाले दिन रात कोरोना वॉरियर बनकर आम जन की सेवा में लगे हैं। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के जनता के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर जनपद में भी सामने आया है जहां थाना छपार के सिपाही दिनेश सिंह को लोगों से दुर्व्यवहार के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश दिए हैं।