भोपा, 12 मई (बु.)। भोपा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कादीपुर में कच्ची शराब तैयार कर रहे दो व्यक्तियों को रंगे हाथों धर लिया। पुलिस ने मौके से 10 लीटर अपमिश्रित शराब 1 ड्रम, एक पाइप, एक मग, एक पतीला, गैस का चूल्हा, गैस का सिलेन्डर, डेढ किलो यूरिया बरामद किया तथा गिरफ्तार व्यक्तियों सुखपाल व अमन निवासीगण ग्राम कादीपुर के खिलाफ धारा 60(1) 72 आबकारी अधिनियम 272, 273 आईपीसी के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेशचंद शर्मा, चतर सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, पवन चैधरी रहे।