दिल्ली, 15 मई (बु.)। देश के रक्षाबलों तक तो कोरोना का संक्रमण पहुंच ही चुका है लेकिन अब कोरोना ने सेना के मुख्यालय में भी दस्तक दे दी है। देश की राजधानी में स्थित सेना भवन में एक सैनिक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुुख्यालय के एक हिस्से को सील कर दिया गया। सेना भवन को सेनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा। सेना भवन के एक अधिकारी ने बताया कि उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और क्वारंटीन किए जाने जैसे प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।