मुज़फ्फरनगर, 07 अप्रैल (बु.)। एसएसपी मुज़फ्फरनगर ने दी जमातियों को आख़िरी चेतावनी। आज रात 8 बजे तक निजामुद्दीन मरकज से जनपद में छुपे जमाती हाज़िर हो, सम्बंधित थाना, कोतवाली या किसी चौकी और मेडिकल कैम्प में कराए अपना मेडिकल चेकअप, अगर नही किया ऐसा तो होगी गम्भीर कार्रवाई, एनएसए व रासूका की कार्रवाई की जाएगी शुरु,
आज रात 8 बजे तक एसएसपी ने दिया निजामुद्दीन मरकज से आए जमातियों को समय।