मुज़फ्फरनगर, 19 अप्रैल (बु.)। तस्वीर में आप, जिस जानवर को देख रहे हैं, यह जानवर, वास्तव मे बहुत खतरनाक है। यह बिज़्जू नाम का जानवर, कब्र खोदकर, मुर्दा शरीर को निगल जाता है। यानी, मुर्दे का मांस खाकर अपना पेट भरता हैं। आज जंगल से भटकते हुए एक बिज्जू मुज़फ्फरनगर शहर के भोपा रोड स्थित संजय मार्ग की कॉलोनी में घुस आया। बिज्जू को देख मोहल्ले में हड़कंप मच गया। जिसे पकड़ने में पुलिस और वन विभाग की टीम के पसीने छूट गए। लॉकडाउन में अपने घरों में कैद लोग बिज्जू के डर से घरों से बाहर निकल आए।