32.9 C
Muzaffarnagar
Monday, April 21, 2025

Exclusive – बुलेटिन ने जलाए 70 मजदूरों की उम्मीदों के दीपक

मुज़फ्फरनगर, 06 अप्रैल (बु.)। पीएम मोदी के द्वारा देश को 21 दिन के लिए जैसे ही लॉक डाउन करने की घोषणा की तो मानो जैसे थम सा गया। अब ऐसे में इस देश बंदी का असर मजदूर किस्म के कामगार लोगों पर देखने को मिला। जो काम के साथ साथ खाने और रहने से भी परेशान दिखाई दिए।
ख़बर यूपी के जनपद मुज़फ्फरनगर से है जहाँ
04 अप्रैल की रात बामनहेड़ी रेलवे स्टेशन पर डबल लाइन का काम करने वाले करीब 70 मजदूरों को इस काम मे लगाया तो गया, लेकिन समय बीतने के साथ उन मज़दूरों का राशन खत्म होने के साथ उनकी परेशानियां बढ़ती चली गई। 04 अप्रैल की रात जब मजदूरों का राशन खत्म हुआ तो पहले मजदूरों ने अपने ठेकेदार से संपर्क साधने की कोशिश की, जब ठेकेदार से सम्पर्क नही हो पाया तो सभी मजदूरों ने अपने पेट की आग भुजाने के लिए आस पास के लोगों से मदद मांगनी शुरू की, रेलवे स्टेशन के समीप वेयरहाउस में काम कर रहे एक ट्रक ड्राइवर आनदपुरी निवासी बबलू सैनी के द्वारा एक चावल के कट्टे का इंतज़ाम कर उन्हें राहत देने का काम किया, बुलेटिन टीम को मिली सूचना में जब क्षेत्र के कानूनगों रामनारायण को मामले से अवगत कराया गया। जिसके बाद 05 अप्रैल को दिन निकलते ही बामनहेड़ी गांव के पटवारी राजपाल त्यागी ने बुलेटिन संवाददाता से जानकारी लेकर सभी मजदूरों से संपर्क साधा ओर उनके खाने की व्यवस्था कराई। इस बाबत जब रेलवे के कार्य को कराने वाले रेलवे के ठेकेदार चंद्रवीर सिंह से भी सम्पर्क साधा गया तो मामले में ठेकेदार ने मजदूरों को तय समय पर उनको पैसे जल्द देने की बात कही। जिसके बाद मजदूरों ने बुलेटिन टीम के साथ सभी का आभार प्रकट किया।
एक बार फिर मुज़फ्फरनगर बुलेटिन ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए आम जनता से जुड़ी समस्या को उठाया जिसके बाद क़रीब 70 मजदूरों को आज इंसाफ़ मिल सका। 05 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रोशन करने का आम जनता से आहवान किया तो हमने भी देश के प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर बुलेटिन ने 70 मजदूरों की उम्मीदों के दीपक जलाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles