नई दिल्ली, 4 अप्रैल (बु.)। देश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच देश के प्रधानमंत्री अलग अलग क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं। आगामी 8 अप्रैल को पीएम मोदी विपक्षी दलों के नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही बातचीत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उन पार्टियों के नेताओं से बात करेंगे जिनके लोकसभा और राज्यसभा में पांच सांसद हैं। बीते शुक्रवार को भी पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल जगत की हस्तियों से जुड़े थे। पीएम ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का मतलब समझाएं।
दरअसल पीएम सभी से संक्रमण से बचाव को लेकर राय मश्वरा कर रहे हैं। देश की जनता को दी जा रही सुविधाओं और जरूरत की चीजों पर भी चर्चा की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देश और विदेश में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। देश में ये आंकड़ा 2600 के पार पहुंच चुका है। इस मुद्दे पर पीएम मोदी देश की बड़ी हस्तियों से बात कर रहे हैं।