29.9 C
Muzaffarnagar
Tuesday, October 15, 2024

30 प्रतिशत कर्मचारियों को बिना वेतन अवकाश पर भेजेगी विस्तारा

 

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता)। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा अपने 30 प्रतिशत कर्मचारियों को एक से तीन दिन एक के बिना वेतन अवकाश पर भेजेगी। एयरलाइंस ने आज बताया कि लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ाये जाने के कारण उसे अपने वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तीन दिन तक के अनिवार्य अवैतनिक अवकाश पर भेजना पड़ रहा है। कंपनी पर अतिरिक्त वित्तीय दबाव के मद्देनऽार सबकी नौकरी बचाये रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसके वरिष्ठतम 30 फीसदी कर्मचारियों को 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच एक से तीन दिन के अनिवार्य अवकाश पर भेजा जा रहा है। यह बिना वेतन अवकाश होगा। वरिष्ठतम कर्मचारियों को सबसे अधिक तीन दिन का अवकाश लेना होगा। शेष 70 प्रतिशत कर्मचारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles