31.2 C
Muzaffarnagar
Saturday, October 12, 2024

3 मई तक ट्रेन, मेट्रो और हवाई सेवा रद्द, यात्रियों को मिलेगा पूरा रिफंड

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (बु.)। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन पार्ट-2 का एलान किया गया है। अब 3 मई तक देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इस दौरान ट्रेन और विमान सेवाएं पहले की तरह रद्द रहेंगी। फिलहाल के लिए रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग पर भी रोक लगा दी है। यानि कि अब 3 मई के बाद के रेल टिकट भी बुक नहीं हो सकेंगे। रेलवे ने ये भी साफ किया है कि ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन की सुविधा मिलती रहेगी।

बता दें कि इससे पहले जब 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तब रेलवे ने 15 अप्रैल के बाद टिकटों की बुकिंग पर रोक नहीं लगाई थी। लॉकडाउन के बढ़ने से उन सभी लोगों को झटका लगा है जो कहीं जाने की तैयारी कर रहे थे। वहीं दिल्ली मेट्रो ने भी 3 मई तक के लिए अपनी सेवाएं स्थगित कर दी हैं।

लॉकडाउन को भले ही 3 मई तक बढ़ाया गया है लेकिन अब भी स्थायी तौर पर इस दिन तक सबकुछ ठीक होने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में अगर आगे भी रेलवे की सर्विस को बंद रखने को कहा जाता है तो रेलवे को यात्रियों की​ टिकट बुकिंग को रद्द करने और रिफंड की जद्दोजहद करनी पड़ेगी। यही वजह है कि रेलवे आगे के लिए जोखिम लेना नहीं चाहता है। इसके साथ ही एडवांस टिकट बुकिंग पर रोक से लोगों को भी परेशानी से बचाया जा सकता है।

अगर आपने 3 मई की अवधि के दौरान की रेल टिकट ले रखी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी के मुताबिक अगर यात्री अपनी टिकट को रद्द करता है, तो संभावना है कि उसे कम पैसा मिले। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उन ट्रेनों के लिए ई-टिकट को रद्द न करें, जिन्हें रेलवे ने रद्द कर दिया है। रेलवे की ओर से भरोसा दिया गया है कि यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। अगर आपने काउंटर से रेल टिकट ले रखा है तो आपको 21 जून तक रिफंड मिल जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles