10.2 C
Muzaffarnagar
Saturday, January 11, 2025

23 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, रद्द करने के अपने फैसले को बोर्ड ने लिया वापस

बोर्ड ने अमरनाथ यात्रा रद्द करने के अपने फैसले को लिया वापस

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (बु.)। सरकार ने अमरनाथ यात्रा रद्द करने के अपने फैसले को वापस ले लिया है. जम्मू-कश्मीर सूचना निदेशालय ने उस प्रेस नोट को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रा 2020 के रद्द होने की जानकारी दी थी. इससे पहले जानकारी आई थी कि कोरोना महामारी के कारण इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन अब सरकार ने फैसले को वापस ले लिया है. यात्रा 23 जून से शुरू होगी.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के एलजी और श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन गिरीश चंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया था.

फैसला लिया गया कि पूरी कश्मीर घाटी में जहां-जहां से होकर अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु गुजरते हैं वहां 77 कोरोना रेड जोन हैं. इसकी वजह से लंगरों की स्थापना, मेडिकल सुविधाएं, कैंप लगाना, सामानों की आवाजाही, रास्ते पर पड़े बर्फ को हटाना संभव नहीं है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles