12.7 C
Muzaffarnagar
Monday, February 24, 2025

एक भी केस रहा तो लॉकडाउन खोलना मुश्किल- यूपी सरकार

लखनऊ, 6 अप्रैल (बु.)। कोरोना के संक्रमण से देशवासियों को बचाने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। कुछ ही दिनों में लॉकडाउन की समय सीमा खत्म होने वाली है। केंद्र समेत सभी राज्य सरकारें इस माथापच्ची में लगी हैं कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन अगर खुलता है तो हालात कैसे होंगे। यूपी सरकार भी लॉकडाउन को लेकर कड़ी सख्ती दिखा रही है। यूपी सरकार का कहना है कि अगर एक भी केस रहा तो लॉकडाउन खोलना मुश्किल होगा।

यूपी सरकार के अपर मुख्य गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- अगर यूपी मे एक भी केस रहता है तो यूपी सरकार लॉकडाउन खोलने की हालत में नहीं होगी, क्योंकि इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा रहेगा और यूपी सरकार ये खतरा नहीं उठा सकती है। उनका कहना है कि लॉकडाउन खुलने की संभावना अभी नहीं दिख रही है।

अवनीश अवस्थी ने कहा है कि सीएम योगी ने धर्मगुरूओं से बात की है और उनका बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। धर्मगुरुओं ने भी इस बात को कहा कि एक साथ लॉकडाउन खोलना सही नहीं होगा। लगातार बढ़ते मामलों की वजह से लॉकडाउन खोला जाना संभव नहीं है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों का आंकड़ा देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस वक्त प्रदेश में कुल कोरोना के 305 केस हैं। उन्होंने कहा कि कल से आज तक मे 27 नए केसे बढ़े हैं। इसमे से 21 केस तबलीगी जमात के हैं। कुल 305 केसेस में से 159 मामले तबलीगी जमात से हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles