लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अफसरों के साथ लॉकडाउन-2 की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा जिन जिलों में 10 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिलेंगे उन्हें पूरी तरह लॉकडाउन किया जाएगा। उन सभी जिलों में कोराना जांच प्रयोगशालाएं स्थापित की जानी चाहिए, जहां अभी यह सुविधा नहीं है। सीएम योगी ने अफसरों को लॉकडाउन के नियमों, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के कोटा से वापस लौटे सभी बच्चों को होम क्वारनटीन में रखा जाए। साथ ही सीएम ने छात्रों के पूल टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को आरोग्य ऐप डाउनलोड करने और उसमें दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाए।
सीएम योगी ने आगे कहा कि उन क्षेत्रों में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, जहां कामकाज शुरू करने की अनुमति दी गई है। पुलिस बल और मेडिकल टीम को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उपाय करने के निर्देश भी दिए गए। सीएम ने सुरक्षा चक्र टूटने से बचाने के लिए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कोविड नियंत्रण, प्रशिक्षण और संक्रमण सुरक्षा के उपाय करते हुए अस्पतालों की इमरजेंसी चलाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने विभिन्न राज्यों से यूपी पहुंचे श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में डोर स्टेप डिलीवरी में लगे लोगों की जांच कराने, मास्टर ट्रेनर से लोगों को उपचार की प्राथमिक विधि को लेकर प्रशिक्षित करने की योजना बनाने और बुंदेलखंड में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने को लेकर पेयजल समिति को दिए निर्देश गए।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1030 हो गई है, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोगों का टेस्ट हुआ है। प्रशासन के मुताबिक अगर किसी जिले मे 28 दिन तक कोई केस नहीं मिला तो उसे ग्रीन जोन घोषित किया जाएगा। मऊ, एटा और सुल्तानपुर यूपी में नए जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं।