नई दिल्ली, 6 अप्रैल(बु.)। सभी के घरों मे पसंद की जाने वाली मशहूर भुजिया हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल का सिंगापुर में निधन हो गया। महेश अग्रवाल 57 वर्ष के थे। जानकारी के मुताबिक हाल ही में सिंगापुर के अस्पताल में ही महेश जी का लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
देश विदेश में मशहूर नमकीन और मिठाई के प्रीमियम ब्रांड हल्दीराम भुजियावाला के मालिक महेश अग्रवाल ने सिंगापुर में अंतिम सांस ली। फ्लाइट न चलने की वजह से उनका परिवार भारत नहीं आ पा रहा है। क्योंकि कोरोना के चलते भारत में 21 लॉकडाउन जारी है और संक्रमण से बचने के लिए केंद्र सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं सिंगापुर की सरकार ने भी लॉकडाउन का ऐलान किया है। यहां की सरकार 7 अप्रैल से एक महीने तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर चुकी है। लिहाजा महेश अग्रवाल के परिवार को घर वापसी की चिंता सता रही है।