मुजफ्फरनगर, 5 अप्रैल (बु.)। एसएसपी द्वारा चलाये गये होम डिलीवरी अभियान में बरकत होती दिखाई पड़ रही है और आज तीसरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने जहां लाठी का स्वाद चखाया वहीं सामाजिक सजा के तौर पर उन्हें मुर्गा बनाकर सड़क पर चलवाया, आज पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 275 लोगों के विरुद्ध 63 मुकदमे दर्ज किये हैं। पुलिस ने आरापियों के घरों पर एफआईआर की होम डिलीवरी की है।
रविवार को जनपद पुलिस लॉकडाउन को लेकर बेहद सख्त नजर आई। पुलिस ने सवेरे ही विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर सड़कों पर निकले लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी और अकारण ही सड़कों पर निकले लोगों के वाहनों के चालान कर उनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस ने अकारण ही सड़कों पर मजमा लगाकर खड़े व घूम रहे लोगों को जहां लाठी का प्रसाद चखाया वहीं कई युवकों को मुर्गा बनाकर सड़क पर चलवाया। एसएसपी कार्यालय के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 275 व्यक्तियों के विरुद्ध 63 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा उन सभी व्यक्तियों के घर पर एफआईआर की प्रति चस्पा की गयी है। इनमें शहर कोतवाली पुलिस ने आसिफ पुत्र नसीम, फैसल पुत्र फुरकान, सलीम पुत्र अब्दुल रहमान, मन्नू पुत्र अब्दुल अजीज, शादाब पुत्र कमरुजहां, शमशाद पुत्र यामीन, विपिन पुत्र निर्मल, पंकज पुत्र रामपाल, रजत पुत्र नरेन्द्र, नई मंडी पलिस ने मोनू पुत्र ओमप्रकाश, सौरभ पुत्र मुकेश, सोनू पुत्र सुभाष, राजेश पुत्र विजयपाल, जुगनू पुत्र रतन, रतन पुत्र सूरजमल, अहताब पुत्र अय्यूब अली, यतेन्द्र पुत्र शिवकुमार, अमित पुत्र मोहनलाल, सचिन पुत्र सतेन्द्र, उत्तम पुत्र सोमपाल, विनित, पिन्टू पुत्र नोमन, राजू पुत्र रामकुमार, अरुण पुत्र भीष्म सिंह, सिविल लाइन पुलिस ने वीरसैन पुत्र पीरु सिंह, विजय पुत्र राजपाल, राहिद पुत्र हाकिम अली, विक्की पुत्र श्यामसुन्दर, राजू पुत्र निरंजन शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके अलावा पुलिस ने सैंकड़ों वाहनों के चालान कर दर्जनों वाहनों को सील किया है। सिविल लाइन पुलिस ने 43 वाहनों के चालान कर 3 वाहन सीज किये है। शहर कोतवाली पुलिस ने 26 वाहनों का चालान कर 4 वाहनों को सीज किया है। नई मंडी पुलिस ने 124 वाहनों के चालान कर एक वाहन को सीज किया है।