23.8 C
Muzaffarnagar
Sunday, October 6, 2024

हिमाचल की 80 पंचायतें हॉटस्पॉट घोषित, आने जाने पर लगी रोक

शिमला, 10 अप्रैल (वार्ता)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर राज्य के पांच जिलों की 80 पंचायतों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेंङ्क्षसग से सम्बंधित जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना के मामले बढ़ रहे उन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया जाये ताकि यह वायरस आगे न फैल सके। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पांच जिलों की 80 पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया है जहां इस तरह के मामले बढ़ रहे थे। हॉटस्पॉट घोषित ये पंचायतें कांगड़ा, चम्बा, सिरमौर, सोलन और ऊना जिले की हैं। सरकार ने इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि सोशन डिस्टेंङ्क्षगग का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन हॉटस्पाट में कर्फ्यू के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी। हॉटस्पाट में आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से अपने जिलों में होम डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में वाहनों को चलाने, लोगों के बाहर निकलने और उनके आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा तथा सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार लोगों को मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। ये कदम कोरोना को फैलने से रोकने में मददगार साबित होंगे।

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles