हरियाणा में फंसे लोगों को लाने 35 बसें भेजी
मुज़फ्फरनगर, 24 अप्रैल (बु.)। हरियाणा में फंसे शामली जिले के लोगों को वापस लाने के लिए मुज़फ्फरनगर व खतौली डिपो की 35 बसें आज रवाना कर दी गईं। यह बसें वहां फंसे लोगों को लेकर आएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दूसरे प्रांतों में फंसे लोगों को वापस लौटाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश के बाद शामली जनपद के हरियाणा में फंसे लोगों को लौटाने के लिए बसें भेजी जा रही हैं। इसके लिएमुज़फ्फरनगर तथा खतौली डिपो से भी 35 बसों को शामली भेजा गया है। ये बसें हरियाणा मेें फंसे लोगों को लेकर लौटेंगी। इस बीच जिले के अन्य स्थानों पर फंसे लोगों को लाने की तैयारी भी चल रही है। पहले ही कोटा में फंसे छात्रों को वहां से लौटाया जा चुका है।
- Advertisement -