21.3 C
Muzaffarnagar
Wednesday, October 23, 2024

हरियाणा में कोरोना का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ की सैलरी डबल

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (बु)। कोरोना महामारी का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा एलान किया है। कोरोना का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ की सैलरी दोगुनी करने की घोषणा की गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वॉरियर्स के समर्पण की भावना के सम्मान में उनका वेतन दुगना करने का ऐलान किया है

जब सभी राज्य सरकारें वेतन कटौती का ऐलान कर रही है वहीं हरियाणा सरकार ने फ्रंटलाइन मेडिकल हेल्थ वर्कर्स के लिए अच्छा कदम उठाया है। हरियाणा में जिन अस्पतालों में Covid-19 मरीज भर्तीं हैं, वहां आइसोलेशन वॉर्ड्स में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ के लिए राज्य सरकार ने वेतन दोगुना करने का ऐलान किया है। इनमें डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और हेल्पर शामिल हैं।

साथ ही हरियाणा सरकार ने कोविड-19 रिलीफ फंड भी बनाया है। इसका इस्तेमाल उन पुलिसकर्मियों के परिवारों को राहत देने के लिए किया जाएगा जो ड्यूटी के वक्त संक्रमण की चपेट में आते हैं। अगर किसी पुलिसकर्मी की मौत हो जाती है तो Covid-19 रिलीफ फंड से उसके परिवार को 30 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles