नैनीताल, 9 अप्रैल (वार्ता)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के दो नये मामले सामने आने से राज्य में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़कर 33 हो गई है।
बताया जा रहा है कि कोरोना के जो दो नये मामले सामने आये हैं उनमें से एक मामला तब्लीगी जमाती से संबंधित है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संक्रमण की जांच के लिए आज कुल 114 सैंपल भेजे गये, जिनमें से 97 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। आज जिन दो मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है वह हरिद्वार जनपद से जुड़े हैं और इसमें से एक तब्लीगी जमाती से जुड़ा हुआ है। प्रदेश में अब तक पांच लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। प्रदेश में अभी तक 1403 नमूने जांच के लिये सुशीला तिवारी चिकित्सायल भेजे गये हैं, जिनमें 1139 मामलों में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। 131 की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। अभी तक प्रदेश में 42312 लोगों को क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है तथा 1463 को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।