27.6 C
Muzaffarnagar
Monday, February 24, 2025

स्वास्थ्यकर्मियों पर पथराव को लेकर मुस्लिम संगठनों ने जारी किया माफीनामा

इंदौर, 6 अप्रैल (बु.)। पिछले दिनों मेडिकल टीम पर हुए पथराव की घटना को लेकर अब मुस्लिम संगठनों ने विज्ञापन छपवाकर माफी मांगी है। माफीनामे में मुस्लिम संगठनों ने कहा – ‘हमारे पास अल्फाज नहीं, जिससे हम पसे माफी मांग सकें। यकीन कीजिए हम सभी शर्मसार हैं हर उस अप्रिय घटना के लिए जो जाने-अनजाने अफवाहों में आकर हुई।’

इंदौर के टाट पट्टी बाखल इलाके में कोरोना संक्रमण के जांच के लिए पहुंची मेडिकल पर पथराव किया गया था। इस घटना ने इंदौर ही नहीं बल्कि देश के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों को शर्मिंदा कर दिया है। ऐसे में इंदौर के प्रमुख मुस्लिम संगठन ने अखबार में माफीनामा का विज्ञापन छपवाकर सार्वजनिक रूप से डॉक्टर्स और नर्स सहित तमाम लोगों से माफी मांगी है।

माफीनामा में आगे लिखा गया है कि हम इकरार करते हैं कि उस रब के बाद आप लोग ही हैं, जो हमारी हर बीमारी और हर मुश्किल के समय हमारे लिए दीवार बनकर खड़े रहते हैं। इसीलिए आज हम दिल से आप सभी से माफी मांगना चाहते हैं, हमें माफ कर दीजिए। साथ ही आगे कहा गया है कि हम उस वक्त में पीछे जाकर उसे सुधार तो नहीं सकते हैं, पर वादा करते हैं कि भविष्य में समाज की हर कमी को खत्म करने की हरसंभव कोशिश जरूर करेंगे।

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जो अन्य लोग इस घटना में शामिल थे, उनकी वीडियो फुटेज के माध्यम से जांच की जा रही है, जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles