सोशल मीडिया पर वॉयरल खबर से अवैध वसूली करने के प्रयास
मौके पर पहुंची पुलिस ने दी जांच के बाद क्लीनचिट
मुज़फ्फरनगर, 25 अप्रैल (बु.)। शनिवार को नगर में एक बड़ी धांधली तब उजागर हुई, जब कुछ शरारती तत्वों के द्वारा कृष्णापुरी में एक चक्की पर उतरे चावल को लेकर जिले में हड़कंप मचा दिया। हालांकि उक्त मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस को उस वक्त वापस ही लौटना पड़ा, जब चक्की स्वामी ने चावल खरीद के बिल प्रस्तुत कर दिए। चक्की स्वामी का आरोप है कि उक्त मामले मेें कुछ लोगों के द्वारा अवैध वसूली करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। शनिवार को लॉकडाउन के बीच नगर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर कृष्णापुरी में राशन के चावल की गाड़ी उतारने की खबर को वॉयरल कर दिया। कोरोना संक्रमण के बीच राशन के चावल की अवैध खरीद का समाचार वॉयरल होते ही शहर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और उसने कृष्णापुरी में पहुंचकर मामले की जांच की। बताया जा रहा है कि उक्त मामले में चक्की स्वामी ने चावल की खरीद किए जाने के प्रमाण जब पुलिस को दिखाए तो उन्हें वापस लौटने को विवश होना पड़ा। चक्की स्वामी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली किए जाने की मांग पूर्ण न करने के बाद चावल खरीद की खबर को सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया, जिससे प्रशासन सक्रिय हो गया और मौके पर पुलिस पहुंच गई।