28.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, May 8, 2025

सील किए गए इलाकों में बाहर निकलने पर लगेगा जुर्माना

लखनऊ/कानपुर, 5 अप्रैल (बु.)। देशव्यापी लॉकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए प्रदेशभर की पुलिस हर कड़े कदम उठा रही हैं। कई इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने कानपुर जिले के छह इलाकों को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अगर कोई इन इलाकों से बाहर निकला तो जुर्माना भी लगाया जाएगा।

कानपुर रेंज के डीआईजी अनंत देव तिवारी ने बताया कि कानपुर जिले के कोरोना संक्रमित इलाकों को अनवरगंज, बेकनगंज, चमनगंज, बाबूपुरवा, कर्नलगंज और घाटमपुर को रेड जोन घोषित किया गया है। अगर कोई बाहर निकलता है तो उस पर 5 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। बता दें कि इन इलाकों की मस्जिदों में कोरोना संक्रमित जमाती घूमे थे और यहां के लोग मस्जिदों में उनसे मिले थे।

वहीं यूपी की राजधानी पुराने लखनऊ में चार इलाके सील किए गए हैं। यहां कोरोना वायरस के 7 नए मामले आमने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पुराने लखनऊ के कैसरबाग, तालकटोरा, सआदतगंज और वजीरगंज के कुछ हिस्से को सील कर दिया है। बता दें कि 7 कोरोना पॉजिटिव मामले में तीन असम, दो जयपुर और दो सहारनपुर के रहने वाले हैं। लखनऊ कैंट में भी लॉकडाउन सख्ती से लागू किया गया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles