मुज़फ्फरनगर, 25 अप्रैल (बु.)। जनपद मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा अस्सा में उस वक्त चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई। आग में 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि गांव बेहड़ा अस्सा निवासी प्रहलाद धीमान के घर का गैस सिलेंडर लीकेज हो रहा था जिसके बाद प्रहलाद ने गांव में गैस सिलेंडर लाने वाले व्यक्ति को फोन करके सिलेंडर लीकेज होने की जानकारी दी, जिसके बाद तीन लोग प्रहलाद के घर पहुंचे और सिलेंडर को चेक करने के लिए उसने माचिस जलाकर देखा जैसे ही उसने माचिस जलाई वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली, जिसमें प्रहलाद के एक 14 वर्षीय पौत्र और मौके पर पहुंचने वाले तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए।