16.2 C
Muzaffarnagar
Thursday, November 28, 2024

सहारनपुर- देवबंद समेत जिले में आठ नये कोरोना संक्रमित

सहारनपुर के देवबंद समेत जिले में आठ नये कोरोना संक्रमित

सहारनपुर, 13 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमित आठ नए मामले आने से इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई जबकि मंडल में संख्या 36 है। मंडलायुक्त संजय कुमार ने रविवार को संवाददाताओं को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में दिल्ली के महरौली से आये युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना संक्रमित होने की पुुष्टि हुई है और उनकी संख्या चार हो गई। शामली जिले में कोरोना के 12 मामले है। उन्होंने बताया कि देवबंद और गंगोह में संक्रमित मामले
सामने आए है। आज बेहट क्षेत्र से छह वन गुर्जरों को पृथक वास में भिजवाया है और उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये है। सहारनपुर में 200 जांच रिर्पाट मिलने वाली है। इस बीच जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सहारनपुर में आठ लोग संक्रमित मिले हैं। सभी संक्रमित महाराष्ट्र के रहने वालें हैं और पिछले दिनों
देवबंद मस्जिदों से उन्हें पकड़ा था। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित इलाकों को पूरी तरह सील किया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि देवबंद के मौहल्ला खानकाह, जहां दारूल उलूम रजिस्टर्ड, दारूल उलूम वक्फ और
शिया की सबसे बड़ी मस्जिद रशादिया स्थित है, को संवेदन-शील क्षेत्र में रखा है जबकि किला क्षेत्र, जहां कोतवाली
और तहसील कार्यालय आदि प्रमुख सरकारी दफ्तर स्थित है, को भी संवेदन-शील क्षेत्र में शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में कुछ विदेशी भी मिले हैै। फिलहाल संक्रमित इलाकों को सैनेटाइज कराया जा रहा है। सील किए गये इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध हैं। इलाके की
निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि जिले में पकड़े गये 99 फीसदी जमाती पहले से क्वारंटाइन है। इसके अलावा जमात में गए छह वन गुर्जर बेहट से उठाए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles