सहारनपुर, 10 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना संक्रमित जिन इलाकों को सील किया गया उनकी निगरानी ड्रोन कैमरों से की जा रही है।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने शुक्रवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में तीन हजार लोगों को उनके घरो पर क्वारंटाइन में रखा गया है। सहारनपुर के कुतुबशेर,जनकपुरी और देहात क्षेत्र में कुछ चिन्हित स्थान और मोहल्ले हॉटस्पॉट में शामिल है। बुधवार मध्यरात्रि से कोरोना संक्रमित इलाकों को सील कर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों से मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि दो जमाती पुलिस की पकड़ में आए है जो दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में गए थे और वहां से आने पर बाद उन्होंने प्रशासन को जानकारी नहीं दी और घर में ही थे। दोनों को कुतुबशेर क्षेत्र की गली नंबर आठ 12 फुटा रोड चांद कालोनी से एप्प के जरिए तलाश किया। पुलिस ने इनके संपर्क में आए परिजनों समेत 12 लोगों को क्वारंटाइन होम भेज दिया। उन्होंने बताया कि इस इलाके का एक हिस्सा हॉटस्पॉट के तहत पहले ही सील कर रखा है और वहां लोगों के आने-ताने पर पांबंदी है।