23.3 C
Muzaffarnagar
Friday, November 29, 2024

सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर विपक्ष ने दी सहमति

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्ष के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक की। बैठक में विपक्ष के नेताओं ने लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अपनी सहमति जताई है। 80 फीसदी राजनैतिक पार्टियों का कहना है कि अभी कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में लॉकडाउन बढ़ने के संकेत दिए हैं। पीएम एक बार फिर से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है। सभी की जिंदगी बचाना सरकारी की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में स्थिति ‘सामाजिक आपातकाल’ के समान है। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए।

कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने बीजेपी, कांग्रेस, डीएमके, एआईएडीएमके, टीआरएस, सीपीआईएम, टीएमसी, शिवसेना, एनसीपी, अकाली दल, एलजेपी, जेडीयू, एसपी, बीएसपी, वाईएसआर कांग्रेस और बीजेडी के फ्लोर लीडर्स के साथ कोरोना और लॉकडाउन पर चर्चा की।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि राज्य, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें राज्यों से इसी तरह की मांग मिल रही है और वह उचित समय में हितधारकों के साथ चर्चा करके निर्णय लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बार फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उनसे सलाह लेकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के निर्णय पर आखिरी फैसला ले सकते हैं। ये वीडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी। मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा होगी। सरकार की जरूरतमंदों को दी जाने वाली सहायता राशि और राशन की समीक्षा होगी और लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles