24.3 C
Muzaffarnagar
Monday, October 14, 2024

सरकारी केंद्रो पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू

मोरना, 15 अप्रैल (बु)। सरकारी केंद्रो पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। ब्लॉक क्षेत्र में छह केंद्र बनाए गए हैं। किसान सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक गेहूं केंद्रो पर ले जाकर बेच सकते हैं।

मुख्यालय पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा आयोजित सर1कारी केंद्र पर बुधवार से केंद्र प्रभारी अभिषेक शर्मा  के संयोजन में गेहूं की खरीदारी शुरू हो गई। गांव बिहारगढ़ व इलाहाबास के किसानों ने केंद्र पर पहुंचकर गेहूं को बेचा। इस दौरान क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मधु शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल से 15 जून तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक गेहूं समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंतल की दर से गेहूं खरीदा जायेगा तथा 20 रुपये प्रति कुंतल मजदूर की ढुलाई छनाई चार्ज होगा, जिसे किसान को पहले देना होगा तथा भुगतान के दौरान उसे शासन द्वारा दिया जायेगा। वहीं, बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक में मोरना व सहकारी संघ मोरना के कार्यालय समेत दो केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा सहकारी संघ तिस्सा, भोपा, ककरौली, व सहकारी क्रय विक्रय समिति जौली समेत ब्लॉक क्षेत्र में छह केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles