सत्ताइस दिन से पत्नी से बिछड़ा बीमार युवक शामली से आ पहुंचा शाहपुर
शाहपुर, 19 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन में बिछड़े पति-पत्नी को भी घंटों चोरी-छिपे मिलना भारी पड़ गया। 27 दिनों से लाकड़ाउन के चलते क्षेत्र के गांव पलडी में अपने मायके में रह रही पत्नी से मिलने प्रतिबंधित क्षेत्र शामली से शाहपुर आए बीमार युवक को लेकर हड़कंप मच गया। लगभग 3:30 घंटे दोनों नगर की एक मार्केट में छिपे रहे। इसके अलावा भी उनके अन्य स्थानों पर जाने की सूचना मिली। पुलिस ने छापा मारकर दोनों पति-पत्नी को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में उनका चेकअप कराया तथा दोनों को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया। इस घटना को लेकर नगर में दिनभर तरह-तरह की चर्चाएं उड़ती रही। सूत्रों के अनुसार शामली जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद चौक के मौहल्ला काजीवाडा निवासी जाहिद पुत्र शहीद का निकाह क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी नाजिया से हुआ है। दोनों की एक पुत्री भी है। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले 27 दिनों से लॉकडाउन चल रहा है 27 दिन पूर्व हुई जाहिद की पत्नी नाजिया अपने मायके पलड़ी आई थी, जबकि पति अकेला शामली रह गया था। बताया जाता है कि रविवार सुबह जाहिद ने अपनी ससुराल फोन कर बताया कि वह बीमार है तथा पलड़ी आना चाहता है ससुराल वालों ने जाहिद को समझाया कि वह यहां ना आए। शामली ही रहे, लेकिन पत्नी के विछोह में तड़पता जाहिद छुपतेञछुपाते सुबह 8:00 बजे पहले तो बुढ़ाना पहुंचा और वहां से पुन: अपनी ससुराल फोन किया। दोबारा फिर ससुराल वालों ने उसे आने के लिए मना किया, लेकिन जाहिद इसके बावजूद शाहपुर आ पहुंचा और यहां उसने एक निजी नर्सिंग होम में तबीयत खराब होने पर चिकित्सक को दिखाकर दवाई भी ली। उसकी पत्नी भी चोरी-छिपे पलड़ी से शाहपुर आ गई। दोनों घंटों शाहपुर में एक मार्केट में छिपे रहे। इसके अलावा भी अन्य स्थानों पर घूमते रहे। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, तो पुलिस ने दोनों को पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर स्थित एक मार्केट से बरामद कर लिया। इस संबंध में शामली कोतवाली से भी जाहिद की बाबत पूरी डिटेल जुटाई गई। पुलिस द्वारा एक महिला का पुरुष को हिरासत में लेने की बात पूरे नगर में फैल गई। लोग उन्हें कोरोना वायरस का मरीज बताने लगे, जिस कारण यह पूरे नगर में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस की जांच में वास्तविकता का पता चला, तो पुलिस ने जाहिद को कड़ी फटकार लगाई तथा उसके ससुरालवालों को बुलाकर दोनों पति-पत्नी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर दोनों की थर्मल स्क्रेनिंग कराई। इसके बाद जाहिद व नाजिया को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया। पुलिस ने दोनों लोगों व उनकी एक बेटी को पलड़ी से बुलाकर एक एंबुलेंस में बुढ़ाना भिजवाया, यहां से गढ़ी सखावत पुलिस चौकी प्रभारी को फोन कर उक्त दोनों को एक कैंटर में शामली वापस भेज दिया गया तथा शामली पुलिस को उनके होम क्वॉरेंटाइन की बाबत भी सूचना दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। दिनभर यह प्रकरण नगर में चर्चा का विषय बना रहा।