21.1 C
Muzaffarnagar
Saturday, October 12, 2024

संविधान निर्माता की जयन्ती पर शत शत नमन

मोरना, 14 अप्रैल (बु.)। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 129वीं जयन्ती पर उन्हें नमन किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए समाजसेवियों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके अनुयायियों ने घरों में रहकर उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की।

तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। रविदास आश्रम के महन्त स्वामी सत्यानन्द जी महाराज, लोकदास महाराज, योगानन्द महाराज, जाटव आश्रम के ब्रह्मसिंह नरखरिया, भाजपा नेता आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री ने बाबा साहेब की प्रतिमा की प्रतिमा पर फूलमाला पहनाई। मोरना में बसपा नेता संजय रवि के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए समाजसेवियों द्वारा बाबा साहेब को नमन किया गया। जानसठ मार्ग पर स्थित रविदास आश्रम में बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला गया। गांव खाईखेडा के पूर्व प्रधान व भाजपा नेता रविन्द्र बेनीवाल द्वारा ग्राम स्थित उज्जवल शिक्षा सदन में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब को नमन किया तथा बाबा साहेब की शिक्षाओं को ग्रहण करने, राष्ट्र की सेवा करने की अपील की। इस दौरान किरणपाल सिंह, पुष्पेन्द्र, हर्षित उज्जवल, कंवलसिंह, राजवीर, सचिन, अनुज, विदित, मयंक, विभोर, बदलू, बेगपाल, शेखर, रूपसिंह, विधि, वन्दना, चहक, निधि आदि उपस्थित रहे। गांव चौरावाला में महान विभूति बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती पर माल्यार्पण करनेवालों में अमित बेनीवाल, जयकरण गुर्जर आदि रहे। गांव भोपा में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल द्वारा बाबा साहेब के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गयी। कस्बा भोकरहेडी में नगर चेयरमैन सरला देवी, रविदत्त, कर्मदास जी महाराज, प्रेमसिंह, सुभाष कुमार, सतीश कुमार, समाजसेवी बबलू आदि द्वारा बाबा साहेब को नमन किया गया। गांव टन्ढेडा, गादला, योगेन्द्रनगर, अथांई आदि गांवों में बाबा साहेब को नमन किया गया। गांव अथांई स्थित रविदास मन्दिर में भाजपा युवा नेता सचिन कटारिया द्वारा माल्यार्पण किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles