28.3 C
Muzaffarnagar
Thursday, May 8, 2025

शाहपुर की छोटी मरकज मस्जिद में दरभंगा बिहार से आए 13 जमाती मिले

शाहपुर, 04 अप्रैल (बु.)। नगर में अधिशासी अधिकारी /सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने नगर के ईदगाह रोड पर स्थित नूर मरकरी (छोटी मरकज )मस्जिद में जांच की। जहां दरभंगा बिहार से आए 13 जमाती मौजूद मिले। इन सभी को मस्जिद में ही 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है तथा मस्जिद के आसपस के समस्त इलाके को भी सैनेटाइज कर दिया गया है। इसके अलावा टीम ने बड़ी मरकज कहीं जाने वाली नगर के मेन बाजार की तकिये वाली मस्जिद की भी जांच की यहां भी सफाई अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी /सेक्टर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार मिश्रा, नगर पंचायत के लिपिक सचिन कुमार, नईम अहमद, सावन नगर पंचायत के सफाई नायक राजीव मेहरा आदि में नगर के मोहल्ला माता वाला के आगे ईदगाह रोड पर स्थित नूर मरकरी मस्जिद जिसे छोटी मरकज वाली मस्जिद भी कहा जाता है, की जांच की। नगर पंचायत टीम को पता चला कि यहां दरभंगा बिहार से 13  व बागपत से एक जमाती पिछले सवा महीने से ठहरे हुए, जो कि लाक डाउन से पूर्व तक नगर में धर्म का प्रचार प्रसार करने में जुटे थे। हालांकि अब उन्हें प्रशासन द्वारा मस्जिद में ही होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इनमें दरभंगा बिहार निवासी रिजवान पुत्र मोह मद उस्मान अली, असगर पुत्र खलील, इरफान पुत्र उस्मान, गुलाम रसूल पुत्र अल्लाउद्दीन, अब्दुल रजाक पुत्र जलील, हबीबुर्रहमान पुत्र उस्मान, शमीम अहमद पुत्र सईद, सुल्तान अहमद पुत्र हातिम, अशफाक पुत्र मोह मद सईद, अब्बास पुत्र साबिर, मोह मद आदिल पुत्र शहादत, अशफाक पुत्र तसददुक तथा मोह मद अजमत उल्लाह पुत्र शेख इलाही व बागपत जनपद निवासी मोह मद साबिर पुत्र फौजूददीन शामिल है। उक्त सभी जमाती 2 फरवरी को बुढ़ाना आए थे। एक महीने तक वहां रहने के बाद विगत 2 मार्च से वह शाहपुर में मौजूद है। पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इन सभी की जांच कर इन्हें 14 दिनों तक मस्जिद में ही एकांत में रहने को कह दिया गया है। नगर पंचायत की टीम ने छोटी मरकज मस्जिद के आसपास के चारों तरफ के इलाके को शनिवार को सैनिटाइज कराया गया। इसके बाद टीम ने नगर के मेन बाजार स्थित तकिया वाली (मस्जिद बड़ी मरकज) मस्जिद का दौरा किया तथा यहां भी सैनिटाइजिंग अभियान चलाया गया। नगर पंचायतकर्मियों के अनुसार उक्त जमाती गत माह यहां भी आए थे। लाक डाउन से पहले इन जमातियों ने नगर की मुस्लिम बस्तियों में धर्म का प्रचार-प्रसार भी किया था। हालांकि स्वास्थ्य की जांच में फिलहाल सभी नॉर्मल पाए गए हैं। इस दौरान नगर पंचायत के सभासद शाहनवाज कुरैशी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बड़ी संख्या में जमातियों के एकत्रित मिलने तथा उनमें कोरोनावायरस से सैकड़ों जमाती पीडि़त मिलने के बाद देशभर में अभियान चलाकर मस्जिदों में ठहरे लोगों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को शाहपुर नगर पंचायत द्वारा भी इस बाबत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles