19.8 C
Muzaffarnagar
Saturday, January 11, 2025

शामली में दो किराना व्यापारी क्वारंटाइन, रेहड़ा चालक ने किया संक्रमित

 

शामली, 22 अप्रैल (बु.)। कोरोना संक्रमित असम के तबलीगी जमातियों के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुए एक रेहड़ा चालक के कारण नगर के दो व्यवसायियों को पुलिस प्रशासन ने अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया है। दोनों व्यवसायियों को क्वारंटीन किए जाने से नगर में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों व्यापारियों के परिवार के 25 सदस्यों के भी सेंपल लेकर उन्हें जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा है। कोरोना को संक्रमण लेकर लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से बड़ी सं या में तबलीगी जमाती जनपद में विभिन्न मस्जिदों और मदरसों में आकर ठहरे थे, जिनमें से अबतक करीब डेढ़ दर्जन जमाती और उनके संपर्क में आए लोग कोरोना पॉजिटिव होने के कारण क्वारंटीन किए जा चुके हैं। नगर के मौहल्ला नानुपुरा स्थित अबु बकर मस्जिद में ठहरे असम के दो तबलीगी कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिन्हें अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है। इन जमातियों के संपर्क में रहने के कारण उनके खिदमतकार मौहल्ला तिमरसा निवासी आबिद को 4 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होनेे के बाद उसे झिंझाना के कोविड-19 हॉस्पिटल में क्वारंटीन कर दिया गया था। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आबिद के संपर्क में आने वाले लोगों का सर्वे किया। आबिद रिक्शा वाला रेहड़ा चलाकर नगर के मंडी मार्शगंज के थोक आढ़ती अजय कुमार के यहां से चीनी तेल और घी रेहड़े में भरकर शहर के विभिन्न किरयाना के दुकानदारों के यहां पहुंचाने का काम करता है, जिस पर बुधवार को नायब तहसीलदार सदर कामेन्द्र गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मु य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार सागर, एचएस कृष्ण कुमार दिनेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ नगर के कमला कालोनी स्थित अजय के घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जांच पड़ताल के बाद सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। व्यापार को सरकारी अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा व्यापारी को क्वारंटीन किए जाने से कालोनी में हड़कंप मच गया। साथ ही व्यापारी के संपर्क में आए लोगों को भी अपनी चिंता सताने लगी है। इसके अलावा पुलिस, प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के ही कैराना रोड़ पर किरयाना व्यापारी संजय कुमार निवासी दयानंद नगर शामली के घर पहुंचकर उनके भी सैंपल लिए तथा उन्हें अस्पताल क्वारंटीन कर दिया। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कमला कालोनी में चीनी व्यापारी अजय के परिवार के नौ सदस्यों और दयानंदनगर निवासी किरयाना व्यापारी संजय कुमार के परिवार के 16 सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की और उन सभी के कोरोना के संदेह में सैंपल हासिल किए जिन्हें जांच के लिए मेरठ मेडिकल कालेज भेजा गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles