कैराना, 23 अप्रैल (बु.)। एक हफ़्ते से लापता मदरसा प्रबंधक की हत्या का खुलासा, शव यमुना में फेंका गया था, चंदा हड़पने के उद्देश्य से की गई हत्या में पुलिस ने एक लाख चालिस हजार रूपये बरामद किये है, मदरसा प्रबंधक के दो साथी गिरफ्तार किए गये हैं.
मामला जनपद शामली के कैराना कोतवाली के गांव का ककोर का है जहा मदरसा प्रबधक बीते 16 अप्रैल को ककोर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैराना खाने पीने की सामाग्री लेने आया था, लेकिन वह जब मदरसे में नहीं पहुचा, तो उसकी तलाश की गयी,लेकिन जानकारी ना होने पर मदरसे में कार्यरत कांधला निवासी अब्दुला नामक ने 20 अप्रैल को कैराना कोतवाली पर एक गुमशुदगी दर्ज कराई, तभी से पुलिस लापता मु$$ ती सु$िफयान की तलाश में जुटी हुई थी। एक सप्ताह बीतने के बाद पुलिस को जाच के दौरान कुछ सुराग हाथ लगे,पुलिस की टीम ने मदरसे में कार्यरत दो लोगो को हिरासत में लिया और कड़ाई के साथ पुछताछ शुरू कर दी। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर कैराना कोतवाली की यमुना ब्रिज चौकी के निकट शमशान घाट पर एक बोरे से मृतक मुफ्ती सुफियान का शव बरामद कर लिया, पुलिस के अनुसार मु ती के शव को आरोपियों ने थिनर आदि से जला दिया था, ताकि उसका सुराग पुलिस को ना पता लग सके। उधर पुलिस ने लापता मुफ्ती की मोटरसाइकिल सं या यू पी 11 बी ई 9351 को भी बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मदरसे के नाम पर विदेश के साथ साथ भारतीय रुपया भी बहुत भारी मात्रा में था, जिसको हड़पना ही उद्देश्य था। पुलिस ने 90 हजार रुपये विदेशी मुद्रा व 50 हजार रुपये भारतीय मुद्रा बरामद करने का दावा भी किया है। पुलिस ने बताया कि अब्दुला पुत्र सईद निवासी मौहल्ला खेल थाना कांधला व तौसिफ पुत्र मोहसिन ग्राम खुजनावर