कांधला, 31 मार्च (बु.)। निजामुदीन में चल रही तबलीगी जमात की नीव कांधला के मौलाना द्वारा रखी गयी थी, जिसका संचालन कांधला के मौलवी के द्वारा ही किया जा रहा है। संक्रमण के लोग पाये जाने पर दिल्ली में मौलाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गयी है। तबलिगी जमात की स्थापना निजामुदीन में 1914 में कांधला के मौलाना इलियास द्वारा की गयी थी। स्थापना का उद्देश्य केवल धर्मप्रचार करने को लेकर किया गया था। तबलिगी जमात का राजनीति से कोई स बंध नहीं रखा गया है। मेवात हरियाणा भी कर्मस्थली रहा है। तबलीगी जमात को आगे बढ़ाने का काम किया। अब पूरे विश्व में तबलीगी जमात का कार्य चल रहा है। निजामुदीन में मौलाना साद व उनका पुत्र मौलाना युसुफ धर्म क्षेत्र में तबलीगी जमात का कार्य कर रहे हैं। कांधला से अब भी उनका स बंध है, उनका मकान भी कांधला में मौजूद है, जिसकी देखरेख चौकीदार कर रहा है। मौलाना यूसुफ की शादी भी कांधला में ही हुई है। कांधला में अपने मकान पर कभी-कभी आते रहते हैं। कांधला का नाम विश्व में तबलीगी जमात कांधलवी के नाम से जानी जाती है। एक तरह की चलती फिरती पाठशाला भी बताया जाता है।
…