11.4 C
Muzaffarnagar
Friday, January 17, 2025

शनिवार को पंखों की दुकानें योजना बनाकर खोलने की घोषणा करेगा प्रशासन

शनिवार को पंखों की दुकानें योजना बनाकर खोलने की घोषणा करेगा प्रशासन

मुज़फ्फरनगर, 24 अप्रैल (बु.)। तीन दिन पूर्व गृह मंत्रालय द्वारा दी गई अपनी गाईड लाईन में यह साफ कर दिया था कि पंखे का व्यापार करने वाले लोगों को दुकानें खोलने की इजाजत दे दी गयी है। गृह मंत्रालय के निर्देशों के आज 4 दिन बाद भी मुज़फ्फरनगर में पंखों की दुकानें नहीं खुल पाई, बल्कि गुरूवार को उक्त दुकानें खोलने वालों से रुड़की रोड़ पर अभद्रता भी की गई, जिस पर ‘मुज़फ्फरनगर बुलेटिन’ द्वारा व्यापारियों की समस्या को प्रमुखता से उजागर किया गया। समाचार प्रकाशित होने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने व्यापारियों के दर्द समझते हुए आज जिलाधिकारी से सीधे इस स बन्ध में बात की एवं पंखा व्यापारियों की दुकानें ना खुलने का कारण पूछा, जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि शनिवार को इसकी योजना बना ली जायेगी, उसके बाद पंखा व्यापारियों को पास जारी कर दिया जायेगा एवं वे विधिवत दुकानें खोल पायेंगे। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को इसकी जि मेदारी सौंपी है। एडीएम ने भी तुरंत योजना बनाकर पंखों की दुकानें खुलवाने की पुष्टि की। एडीएम ने बताया कि कुछ नियम और शर्तों को लागू करना अति आवश्यक है, जिसमें समय के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस की भी बात व्यापारियों से की जानी है। शनिवार को व्यापारियों के साथ मिलकर पंखे की दुकान खोलने की तैयारी कर ली जायेगी। पंखों की दुकानें खुलने की सूचना के बाद लाखों रुपये का स्टॉक जमा करके बैठे दुकानदारों ने राहत की सांस ली एवं विभिन्न व्यापार संगठन के पदाधिकारियों, बुलेटिन एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष व राज्यमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि यदि यह सीजन चला जाता, तो सभी व्यापारियों का करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाता, जिसे होने से बचा लिया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles