लखनऊ, 06 अप्रैल (वार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार मंडी परिसर में कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेसिंग पर जोर देते हुये कहा है कि मण्डी में आने वाले व्यापारी, किसान, पल्लेदारों समेत अन्य लोग मास्क का प्रयोग करें ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचा जा सके। राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक जेपी सिंह ने सोमवार को मण्डी समितियों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि मंडी में आने वालों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। साथ ही मण्डी परिसर के सभी अधिकारी, कर्मचारी प्रवास के दौरान मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
श्री सिंह ने बताया कि मण्डी में भीड़-भाड़ होती है। इसके लिए मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके साथ ही मण्डियों में सेनीटाईजेशन की प्रभावी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। निदेशक ने बताया कि मण्डी समितियों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात मण्डियों को खोले रखने और सुरक्षित संचालन के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उपभोक्ताओं तक खाद्यान्न पदार्थ सुरक्षित पहुंचे, इसके लिये मण्डियों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी मण्डियों में कई चक्र सेनीटाईजेशन का कार्य कराया जा चुका है और इसे आगे भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।