24.8 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

वृद्धाश्रम की वृद्धा के जज्बे ने बौना कर दिया बड़े-बड़े धुरंधरों का कद

 

मुजफ्फरनगर, 18 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन की महामारी के चलते बड़े-बड़े अमीरों ने 21-21 सौ के दान दिये हैं, लेकिन वृद्धाश्रम की एक वृद्धा के जज्बे ने अमीरों को आइना दिखाने पर मजबूर कर दिया है। और यह जज्बा किसी ओर जिले में नहीं, आप ही के जिले में मुजफ्फरनगर के थाना कोतवाली क्षेत्र के गऊशाला में स्थित वृद्धाश्रम में रह रही एक महिला ने दिखाया। वृद्ध महिला कमला सैनी ने 21 हजार रुपये का चैक राहत कोष में जिला प्रशासन को सौंपा। उक्त महिला को परिवार में रहने वाले लोगों ने जगह दी हो या ना दी हो, लेकिन आज इस महिला ने हजारों लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया है। उक्त महिला का कहना है कि उसने यह पैसा अपनी पेंशन की रकम से पाई-पाई करके जोड़ा है। महिला ने बताया कि उसके भोजन की व्यवस्था तो आश्रम द्वारा हो ही जाती है, बाकी उसकी दैनिक दिनचर्या में कोई पैसा खर्च नहीं होता और उम्र के इस मोड़ पर वृद्धा का मन किया कि क्यों ना देश के इस संकट में मैं भी अपना कोई योगदान क्यों ना कर लूं। इसलिए प्रधानमंत्री के बताये मार्ग से प्रेरित होकर वृद्धा ने 21 हजार रुपये देने का मन बनाया और आज उसका चैक जिला प्रशासन को सौंपने के लिए स्वयं पहुंची। मुजफ्फरनगर बुलेटिन भी ऐसी वृद्धा के जज्बे को प्रणाम करता है और उन लोगों को वृद्धा से प्रेरणा लेने का आग्रह करता है, जिनके पास बड़े पद प्रतिष्ठा तो है, लेकिन देश के नाम पर देने के लिए उनकी जेबें सुकड़ जाती है और उन जेबों से मात्र 21-21 सौ रुपये ही निकल पाते हैं और उन्हें उक्त चैक के साथ वे बड़े गर्व के साथ एक फोटो भी खिंचवाने की मंशा रखते हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles