13.5 C
Muzaffarnagar
Saturday, November 30, 2024

लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल डीजल की मांग में भारी गिरावट

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (बु.)। कोरोना के कारण 21 दिनों के लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हो चुके हैं, सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है जिसके चलते पेट्रोल डीजल की बिक्री में भारी कमी आई है। पेट्रोल की बिक्री में 17.6 प्रतिशत और डीजल की बिक्री में 26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, विमान ईंधन एटीएफ की बिक्री भी 31.6 प्रतिशत कम हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक एक साल पहले मार्च महीने के मुकाबले इस साल मार्च में पेट्रोल की बिक्री 17.6 प्रतिशत घटकार 19.43 लाख टन रही। वहीं डीजल की बिक्री 25.6 प्रतिशत घटकर 49.82 लाख टन रह गई। इसी तरह विमान ईंधन की बिक्री भी घटकर 4.63 लाख टन रह गई। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर रोक है केवल जरूरी सेवाओं के लिए ही इनकी अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा विमानों की उड़ानें भी बंद हैं।

हालांकि, इस दौरान सभी लोगों के घरों में रहने की वजह से केवल एलपीजी सिलेंडर की मांग में ही वृद्धि दर्ज की गई। मार्च माह के दौरान एलपीजी की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 1.9 प्रतिशत बढ़कर 22.86 लाख टन हो गई।

उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि अप्रैल 2020 में भी स्थिति में ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं लगती है। लॉकडाउन अभी 14 अप्रैल तक लागू है। उसके बाद की स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। लॉकडाउन समाप्त होने और सार्वजनिक परिवहन खुलने के बाद ही मांग में तेजी आ सकेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles