14.1 C
Muzaffarnagar
Thursday, December 26, 2024

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली वालों को कोई रियायत नहीं- केजरीवाल

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता)। दिल्ली सरकार लॉकडाउन के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में किसी भी तरह की छूट देने में मूड में नहीं है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया कि दिल्लीवालों को लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए पूर्णतया लॉकडाउन जरूरी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है अभी स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर दिन नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं।

वहीं दिल्ली में शनिवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘शनिवार को दिल्ली में मिले सभी 186 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे। उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें कोरोना वायरस है, यह ज्यादा चिंताजनक है।’

बता दें कि दिल्ली में करीब 1900 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही दिल्ली में अभी तक 42 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles