मोरना, 6 अप्रैल (बु.)। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैंक शाखाओं के बाहर कड़ी धूप में ग्राहकों की लम्बी लाईन लगी हुई है। ग्राहकों ने बैंक के बाहर शेड की व्यवस्था करने व शाखाओं को सवेरे खोलने की गुहार लगाई है।
मोरना में स्थित पंजाब नेशनल बैंक व पंजाब एण्ड सिंध बैंक, भोकरहेडी स्थित भारतीय स्टेट बैंक, भोपा में सैन्ट्रल बैंक शाखाओं के सामने ग्राहकों की लम्बी कतारें लग जाती है। किसी साये की व्यवस्था न होने के कारण महिलाएं व वृद्ध धूप में खडे होने को मजबूर हैं। बीमार वृद्ध गर्भवती महिलाएं भी तेज धूप में अपनी बारी की प्रतीक्षा में खडे रहते हैं। ग्राहकों ने शाखाओं के बाहर शेड की व्यवस्था की मांग की है।
ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखाओं में कनेक्टिविटी की बडी समस्या से बैंक स्टाफ व ग्राहक परेशान है। बार बार कनेक्टिविटी के फेल होने तथा अधिकतर कनेक्टिविटी के स्पीड धीमी होने से कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। मोरना में पंजाब नेशनल बैंक, भोकरहेडी में भारतीय स्टेट बैंक, भोपा व ककरौली में भारतीय स्टेट बैंक शाखाएं प्रमुख रूप से प्रतिदिन सैकडों ग्राहकों के लिए लेनदेन के लिए आते हैं। किन्तु लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण डरते हुए बैंक शाखाओं तक पहुंच तो जाते हैं। किन्तु घंटों की प्रतीक्षा के बाद भी अक्सर वह बिना लेनदेन के ही वापस लौट जाते हैं।