मोरना, 19 अप्रैल (बु.)। बिन बरसात के भोकरहेडी के कई वार्डों में बाढ आई हुई है। वार्डों के मुख्य मार्गों पर भारी जलभराव हो रहा है। जलभराव के कारण नागरिकों का निकलना दूभर हो गया है। वहीं गन्दे पानी से अति दुर्गन्ध से संक्रमण के फैलने का खतरा बना हुआ है।
भोकरहेडी नगर पंचायत कार्यालय की घोर लापरवाही के कारण कस्बे की सडकें जलमग्न हो गयी हैं। गन्दा पानी चारों ओर फैल रहा है। नगर पंचायत कार्यालय के सामने का नाला सफाई न होने के कारण चैक हो गया, जिससे गन्दा पानी सडकों पर फैल रहा है। वहीं मौहल्ला पठानान में मुख्य मार्ग पर सैकडों मीटर तक जलभराव हो रहा है। मौहल्ला नेहरू चैक, सुभाष चैक, कुआंपट्टी आदि वार्डों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। जलभराव के कारण सडकों से गुजरना दूभर है तो वहीं गन्दे पानी से आती दुर्गन्ध तथा बढते मच्छरों के प्रकोप से संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। कस्बावासियों ने बताया कि वार्ड सभासद इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बार बार शिकायत के बावजूद जलभराव बढता ही जा रहा है। सडक का पानी अब घरों में आने लगा है। गन्दे पानी में पल रहे मच्छरों से मलेरिया आदि बीमारियों के फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।