41.6 C
Muzaffarnagar
Tuesday, April 22, 2025

रामराज में बीमार युवक मिलने से मचा हड़कंप

 

रामराज, 18 अप्रैल (बु.)। रामराज मे संदिग्ध परिस्थिति में बीमार युवक मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया तथा मेरठ के अस्पताल में भर्ती करा दिया। रामराज की सहकारी गन्ना विकास समिति के निकट मौहल्ला आसाराम में दोपहर को सड़क के किनारे खड़ंजे पर पड़े कराह रहे एक अनजान युवक को देखकर रामराज में हड़कंप मच गया तथा थोड़ी ही देर में यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई तथा युवक की शिना त न होने पर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त होने लगी। कोई युवक को मन्दबुद्धि बता रहा था, तो कोई उसे ग भीर बीमारी से ग्रस्त बता रहा था। इसी बीच किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना डॉयल 112 व पुलिस को दे दी, जिस पर थोड़ी ही देर में डॉयल 112 की पीआरवी व बहसूमा पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा पुलिस ने युवक को बीमार हालत में देखकर मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दे दी, जिससे थोड़ी ही देर में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और बीमार को एंबुलेंस की मदद से हस्तिनापुर अस्पताल में ले गई। जहां चिकित्सकों को युवक में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं, जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, वहीं क्षेत्र में पूरे दिन संदिग्ध युवक की बीमारी को लेकर चर्चा बनी रही। एसओ बहसूमा शिवदत्त सिंह का कहना है बीमार हालत में मिले युवक को प्राथमिक उपचार के लिए हस्तिनापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों को उसमे कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles