अल्मोड़ा/देहरादून 04 अप्रैल (वार्ता)। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रामगंगा नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गयी है। सल्ट क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल साह ने शनिवार को बताया कि दोपहर करीब 12 बजे दुगोली बाग के निकट फलसों गांव के सात युवक रामगंगा नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान तेज भंवर में फंसने से तीन युवकों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि चार युवकों को बचा लिया गया है। श्री साह ने कह कि मृतकों की पहचान दीपक (19), विरेंद्र (27) और चंदन सिंह (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।